चर्चा में

“दसवीं” पास कहीं फेल न कर दे विश्वसुंदरी को!

निम्रत कौर व अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय (फ़ोटो साभार इंस्टाग्राम)

निम्रत कौर व अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय (फ़ोटो साभार इंस्टाग्राम)

@आनन्द कुमार…

नारी न भावे नारी क रूपा, तुलसीदास की यह चौपाई आज के दौर में कुछ महिलाओं पर खूब छाप छोड़ती है। पुरूष समाज तो पहले से बदनाम है। जितना पुरूष समाज पर महिलाएं आरोप लगाती हैं, अगर वास्तव में वह ठीक से यह देख लें कि पुरूष व महिला में दोषी कौन है तो, आपको अंतर चौंकाने वाले मिलेंगे ! जो पुरूष पथभ्रष्ट, चारित्रिक दोष से परिपूर्ण होते हैं वह जगज़ाहिर होते हैं! उनको पुरूष व महिला समाज दोनों लज्जित करता रहता है। लेकिन समाज में एक नया ट्रेंड चला है शादी शुदा पुरुषों को फाँसना या उनके प्रेम में पड़ना। समाज के निचले स्तर से ज़्यादा इस कोढ़ का का पनपना बड़े लोगों के बीच है। हम यह नहीं कहते की पूरा समाज गंदा है लेकिन सच तो यही है कि कुछ लोगों की घटिया करतूत, गंदी सोच की वजह से पूरा समाज अपने आपको लज्जित महसूस करता है।
इसे नाम दिया जाता है प्रेम का लेकिन वास्तविकता में यह प्रेम हो ही नहीं सकता कि आप अपने वास्तविक जीवनसाथी के होते हुए किसी और के प्रेम में हैं, उसके साथ चारित्रिक पतन कर रहे हैं तो वह प्रेम हो ही नहीं सकता। आप स्त्री हों या पुरुष आप सिर्फ़ एक चाटुकारिता रहित धोखा हैं जो सामने वाले को दिख नहीं रहा है!
ऐसे अनगिनत क़िस्से आस-पास देखने सुनने को मिल जाएगा। लेकिन इन क़िस्सों की शिकार जब युवा पीढ़ी होगी तो स्थिति विस्फोटक होगी। क्योंकि पारिवारिक न्यायालयों की बढ़ती संख्या, बनती बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे और तलाक़ की बढ़ती संख्या कुछ दिनों में हर घर से अछूती नहीं रहेगी।
आजकल बॉलिवुड में निम्रत कौर-अभिषेक बच्चन के अफेयर की चर्चा काफ़ी तेज है ।वहीं अब अभिषेक बच्चन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी खबरें सामने आने लगी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं। अगर दोनों यह कर रहे हैं तो यह बिल्कुल ग़लत है! अभिषेक बच्चन की तो यह बड़ी गलती है लेकिन एक शादी शुदा ज़िंदगी में आकर निम्रत कौर और बड़ी गलती कर रही है अगर वह महिला हैं तो उसे महिला की लाज रखनी चाहिए पुरूष समाज तो अपनी ग़लतियों से पहले से ही जगज़ाहिर है! लोग कहेंगे की अरे यह तो फिल्मी दुनिया के लोग हैं इनका क्या! यह तो समाज से अलग होते हैं । बिल्कुल उनकी बात से सहमत हूँ, वह रंगमंच के कठपुतली हैं लेकिन उनके पर्दे पर किए गए किरदार से जब आम आदमी के जीवन पर फर्क पड़ता तो पर्दे के पीछे के खेल से तो दुष्प्रभाव पड़ना लाजिमी है। बच कर रहिए अगर निम्रत कौर-अभिषेक बच्चन के बारे में उड़ रही बातें सच है तो, आपके अग़ल बग़ल भी निम्रत कौर-अभिषेक बच्चन जैसा किरदार होगा जो आपके जीवन में ज़हर घोल देगा! एक साथ दसवीं पास अभिषेक व निम्रत कहीं  विश्वसुंदरी ऐश्वर्या को फेल न कर दें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *