नवगठित रोटरी क्लब प्राइड मऊ को मिला चार्टर, अध्यक्ष पद पर सुशील व सचिव जितेंद्र ने लिया शपथ

मऊ में नवगठित रोटरी क्लब प्राइड मऊ को रोटरी मंडल 3120 के गवर्नर रोटेरियन समर राज गर्ग द्वारा पदग्रहण समारोह में चार्टर प्रदान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व गवर्नर ने रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों के साथ मुहम्मदाबाद गोहना में राजकीय वृद्ध आश्रम में जाकर महिलाओं एवं पुरुषों को साड़ी एवं वस्त्र व फल का वितरण किया। व उनकी आवश्यकताओं व परेशानियों पर उनसे चर्चा की।
इसके पश्चात नगर के आशीर्वाद मैरेज हाल में चार्टर व पद ग्रहण समारोह में प्राइड मऊ के सदस्यों के साथ मुन्नी देवी स्कूल में 10 किलो वाट का वोल्टेज स्टेबलाइजर, डी.ए.वी गर्ल्स इंटर स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय व सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज को वहां पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, गरीब महिलाएं जो सिलाई करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है उनको पैडल सहित सिलाई मशीन उनमें से प्रियंका भारती, साबरी बानो, सीता देवी, तस्मिया नौशीन, मीरा भारती को दिया गया। एक गरीब व्यक्ति राम शीष जो कि चल पाने में असमर्थ था उसे ट्राई साइकिल किया गया। नोएडा से आए रो डॉक्टर निश्चल पांडेय के सहयोग से रोटरी क्लब बलिया को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का वितरण किया गया। रोटरी फाउंडेशन में सभी 28 सदस्यों के द्वारा सहयोग राशि 91500 का चेक रोटरी गवर्नर को प्रदान किया गया।


कार्यक्रम संचालक रो. राकेश गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि रोटरी क्लब प्राइड मऊ का गठन समाज के अशक्त गरीब लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से बनाया गया है इसमें सभी सदस्य स्वयं से लोगों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।
इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष रो. समर राज गर्ग ने अध्यक्ष सुशील खण्डेलवाल व सचिव जीतेंद्र राखोलिया को कॉलर पहना कर उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया व सभी सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्राइड मऊ को चार्टर प्रदान किया ।


इस दौरान 3 नए सदस्य जिनमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एन खत्री, डॉ मनोज मित्तल व मुमताज अहमद को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए आगामी किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और पूर्व में किए गए कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया ।
कार्यक्रम संयोजक रो. आलोक खंडेलवाल ने बाहर से आए हुए जिनमे नोएडा के डॉक्टर रो. निश्चल पांडेय, डिस्ट्रिक्ट सचिव रो. रवि साद, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर से आए रोटेरियन साथियों व मऊ के हरिद्वार राय, प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा, इनरव्हील क्लब मऊ के अध्यक्ष व सचिव डॉ. पी. के. गुप्ता, विजय तुलस्यान व उपस्थित मऊ के सम्मनित नागरिकों आदि का स्वागत किया व क्लब के गठन के उद्देश्य को बताया। अंत में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रो. समर राज गर्ग ने किए गए प्राइड मऊ के कार्यक्रमों को काफी सराहा व अपना पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्य विजय अग्रवाल सी ए, विनोद वर्मा,अतुल जायसवाल,डॉ जी .एस अग्रवाल,डॉ रितेश अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,रत्नेश सिन्हा, कृष्ण खण्डेलवाल, आशीष अग्रवाल, आजाद यादव,विशाल शर्मा, मधेशिया, कृष्ण अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल,राजेश मधेशिया इत्यादि उपस्थित थे।