अपना जिला

दैवीय आपदा में समाज के हर सक्षम तबके को आगे आना चाहिए : एडवोकेट नीलम सिंह कुशवाहा

(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन। किसी भी दैवीय आपदा में समाज के हर सक्षम तबके को पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें बसपा की मधुबन विधान सभा की प्रभारी नीलम सिंह कुशवाहा ने घाघरा के उग्र तांडव के जद में आने से बेघर एवं प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री कीट बांटने के साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजय वर्मा के द्वारा मेडिकल जांच कराते हुए नि:शुल्क दवा वितरण के दौरान कहां। आगें उन्होंने ने कहां कि हर साल देवरांचल के लोगों को घाघरा के विनाशकारी तांडव से जूझना पड़ता है । यहां के लोग खाना बदोशो का जीवन जीने के लिए विवस है । बावजूद सरकार एवं सत्ताधारी दल के विधायक जो मंत्री है वह आज तक बाढ़ के विभिषिका से निपटने के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं करा पाए। जबकि सरकार बाढ़ पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने का झूठा आश्वासन दे रहीं है। इस दौरान एडवोकेट नीलम सिंह कुशवाहा को ने राहत शिविरों में निवास करने वाले 102 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री कीट एवं मेडिकल कीट मुहैया कराते हुए इनके दर्द पर मरहम लगाने का कार्य किया । इस अवसर पर बसपा के विधान सभा अध्यक्ष अनिल गौतम, मनीष कुमार, संजय भारती, गुलाबी, सुखिया आदि रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *