सीओ धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलने पर व्यापारी व पुलिस विभाग ने दी बधाई

मऊ। जनपद के नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रपति पदक सम्मान से 02 अक्टूबर को लखनऊ में सम्मानित करने से मऊ के व्यापारी समाज व पुलिस विभाग में काफी हर्ष है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले व अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन दत्त सहित पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने सीओ धनंजय मिश्रा को बधाई दिया है। वहीं व्यापारी वर्ग के लोगों ने भी इस सम्मान पर गर्व महसूस करते हुए बधाई दिया है। बताते चले की सीओ धनंजय मिश्रा को यह सम्मान गाजीपुर के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी तथा मऊ के सदर विधायक मोख्तार अंसारी के सहयोगी दुर्दान्त अपराधी 50 हजार के इनामी फिरदौस का अप्रैल 2006 में मुंबई के मलाड में एसटीएफ टीम के साथ एनकाउंटर में मार गिराने पर, राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान 15 अगस्त 2020 को देने की घोषणा की गई थी। जांबाज अधिकारी के इस सम्मान पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि मऊ जनपद के कर्मठ तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाले क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्र को बापू के जयन्ती पर मुख्यमंत्री के हाथों राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाना काफी हर्ष का विषय है। जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि समूचा व्यापार मंडल श्री मिश्र को बधाई देते हुए ऐसे शौर्यवान अधिकारी के उत्कृष्ट कार्यो से मऊ जनपद का नाम रोशन हुआ है। इस अवसर पर रौजा स्थित संगठन के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर क्षेत्राधिकारी के सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से कन्हैया लाल जायसवाल, अशोक सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, महातम यादव, अभिषेक मद्धेशिया, अजहर कमाल फैजी, हाजी अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, फैयाज अहमद, हबीबुल्लाह टांडवी, ओम प्रकाश गुप्ता, विनय कुमार जायसवाल, मनोज मद्धेशिया, आजाद जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, अंजनी कुमार गुप्ता, गिरीश चंद्र गुप्ता, गामा यादव आदि मौजूद रहे।