अपना जिला

प्रथम आगमन पर रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

मऊ। रोटरी क्लब मऊ द्वारा रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष समर राज गर्ग के शनिवार को जनपद मऊ प्रथम आगमन पर शारदा नारायन हास्पिटल के सभागार में स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह, सचिव सचिन्द्र सिंह, डा0 एकिका सिंह व अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा समर राज गर्ग को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम का संचालन डॉ0 एस0सी0तिवारी ने किया।इस अवसर पर समर राज गर्ग सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जनपद में आकर रोटरी क्लब मऊ द्वारा जो स्नेह सम्मान मिला है उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। आगे उन्होनें रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह, सचिव सचिन्द्र सिंह के कार्याे की सराहना किये। इस अवसर पर अध्यक्ष डा0 संजय सिह ने कहा कि समर राज गर्ग आपने जो अपने व्यस्त समय का जो बहुमुल्य समय निकाल कर हमे दिया है रोटरी क्लब मऊ उसका भूरी भूरी प्रसंशा करता है। आगे क्लब के सचिव सचिन्द्र सिंह ने सभा में उपस्थित सभी लोगो आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समीम अहमद, डा0 एच0एन0 सिंह, तेज प्रताप तिवारी, प्रदीप सिंह, अजित सिंह, डा0 पी0के0 गुप्ता, डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, डा0 अजीत सिंह, पुनित श्रीवास्तव, डा0 प्रतिमा सिंह, प्रतीक जायसवाल, सौरभ बर्नवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *