मऊ के सीओ सीटी धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार मेडल से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पुलिस अधिकारियों को उनकी वीरता के लिए पुरस्कार देने के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जनपद के नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया है। लखनऊ के पुलिस मुख्यालय पर नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित होने की सूचना मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन दत्त सहित जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र ने भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के हत्यारे 50 हजार का इनामी अपराधी रायबरेली ऊंचाहार निवासी दुर्दांत अपराधी फिरदौस का अप्रैल 2006 में थाना मलाड मुंबई में एसटीएफ टीम के साथ एक मुठभेड़ में साहस का परिचय देते हुए मार गिराया था। इसके लिए धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति ने उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है।