अपना जिला

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कुशवाहा और मौर्य समाज को राजनीतिक महत्वाकांक्षा को और तेजी के साथ बढ़ाना होगा : पूनम मौर्य

मऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या का भव्य स्वागत समारोह कुशवाहा महासभा के तत्वाधान शुक्रवार को मधुबन के डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम मौर्य प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी जन परिषद ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करती हुई श्रीमती पूनम मौर्य ने कहा कि कुशवाहा व मौर्य समाज विश्व के इतिहास में गौरवशाली व बलशाली साम्राज्य के रूप में रेखांकित किया गया है पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े आबादी के रूप में देश में निवास करता है, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कुशवाहा और मौर्य समाज को राजनीतिक महत्वाकांक्षा को और तेजी के साथ बढ़ाना होगा। आज कुशवाहा और मौर्य समाज को सत्ता की चाभी पाने के लिए कठिन संघर्ष करने की जरूरत है। कुशवाहा और मौर्य समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग का नेतृत्व अपने हाथों में लेना होगा । आज जरूरत है कि कुशवाहा समाज खेती के साथ राजनीति का भी खिलाड़ी बने। स्वागत समारोह के मुख्यवक्ता राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में श्रीमती पूनम मौर्य ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशवाहा और मौर्य समाज के सम्मान को गौरव दिया है। आज उत्तर प्रदेश की सत्ता कुशवाहा और मौर्य समाज का परिक्रमा कर रहा है, कुशवाहा समाज को सत्ता पाने की भूख पैदा करनी होगी। कुशवाहा समाज सिर्फ वोट देने वाला नहीं सत्ता का हिस्सेदार बने। उदघाटनकर्ता राधेश्याम मौर्य ने कहा कि कुशवाहा, मौर्य समाज को राजनीति व सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वर्तमान दौर में राजनीति के बगैर समाज का कल्याण संभव नहीं है। अपने स्वागत भाषण में शैलेश मौर्य ने कहा कि श्रीमती पूनम मौर्य पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुशवाहा समाज के साम्राज्य को मजबूत राजनीतिक धरातल देने का काम करेंगी। अगमस्वरूप कुशवाहाने कहा कि आज का दिन मधुबन के कुशवाहा, मौर्य समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है पूनम मौर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर संपूर्ण कुशवाहा,मौर्य समाज के गौरव को बढ़ाया है जनपद मऊ का संपूर्ण कुशवाहा मौर्य समाज आज एकत्र होकर मौर्य समाज की इस बेटी का तहे दिल से स्वागत करता है। विक्रमा मौर्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का स्वागत समारोह समाज को एक नई दिशा देने का काम करेगा समाज के युवाओं में ऊर्जा भरने का काम करेगा। नौजवानों और नारी शक्ति को पूनम मौर्या से प्रेरणा लेने की जरूरत है, समाज को खेती और राजनीत दोनों साथ साथ करनी होगी तभी हमारा विकास संभव है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्य को मुकुट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया , जिला पंचायत सदस्यों श्रीमती रीता मौर्या व श्रीमती इंद्रावती देवी को तथा जनपद के नवनिर्वाचित कुशवाहा मौर्य समाज के पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर मौर्य ने किया। कार्यक्रम देवरिया, बलिया से चलकर आये राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, महासचिव शिवप्रताप कुशवाहा, सरदार कन्हैया सिंह, अभय कुमार ने संबोधित किया।
स्वागतकर्ता शैलेश मौर्य, जय मौर्य, सत्यम मौर्य, राहुल मौर्य, राजू मौर्य, श्रीमती रीता मौर्या ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का सकुशल आयोजनकर्ता के रूप में रामप्रवेश मौर्य,उपकार कुशवाहा,आदित्य मौर्य, प्रिंस मौर्य, जयप्रकाश कुशवाहा इत्यादि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *