अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में 72 वृद्धजनों को अंग वस्त्र देकर एसडीएम ने किया सम्मानित

मुहम्मदाबाद गोहना/ मऊ। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के मोहल्ला जमीन बरामदपुर में स्थित वृद्धाश्रम में शुक्रवार को लगभग 72 वृद्धजनों को अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना लालबाबू दुबे ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का पुनीत कार्य सभी को करना चाहिए। जो बुजुर्ग अपना घर छोड़कर इस वृद्ध आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनका हम सभी लोगों को बराबर मदद करना चाहिए,जिससे इन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ या अन्य समस्याओं का एहसास न हो।उन्होंने वृद्धा आश्रम के प्रबंधक लछीराम प्रसाद को इस पुनीत कार्य के लिए शाबाशी देते हुए कहा कि इन्हीं बुजुर्गो के भरोसे आज हम समाज में सब कुछ देख रहे हैं,यह हमारे बुजुर्गों की ही देन है। जिन्होंने भारी परिश्रम करके अपने संतानों को समाज में जीने के योग बनाते हैं। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग महिलाओ को साड़ी का सेट एवं अंग वस्त्र, इसी तरह बुजुर्ग पुरुषों को अंग वस्त्र के रूप में पैंट, सैट, पैजामा, कुर्ता, साल आदि वितरित कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर इन वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, प्रबंधक लच्छराम प्रसाद, वार्डन धर्मदेव, कीर्तिमान पंकज,समेत आश्रम के लोग उपस्थित रहे ।