अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत व पुत्र घायल
रसड़ा कोतवाली के कासिमाबाद मार्ग पर हुई दुर्घटना
बिल्थरारोड / बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव के पास मंगलवार की रात में अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी अनिल ओझा (45 वर्ष) व पुत्र सूर्यप्रकाश ओझा (20 वर्ष) बनारस से बाइक से रात लगभग 10 बजे अपने गांव जा रहे थे। इस बीच रसड़ा के समीप किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया तथा पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल पुत्र के अनुसार उसके पिता उसका वाराणसी बीएचयू से इलाज कराकर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में यह घटना घट गई। उधर पुलिस की सूचना के बाद उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।


