पुण्य स्मरण

डॉ.सोनेलाल पटेल की 71वीं जयंती ‘स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनायेगी अपना दल S

■ 2 जुलाई को जयंती के अवसर पर सायं 4 बजे फेसबुक लाइव के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

■ सोनेलाल पटेल के पुराने मित्रों को सम्मानित करेंगे पार्टी पदाधिकारी

लखनऊ। अपना दल (एस) सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की 71वीं जयंती ‘स्वाभिमान दिवस’ के तौर पर मनायेगी। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्व० पटेल के पुराने मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पार्टी नेतृत्व ने इस बार लखनऊ की बजाय प्रदेश के हर जनपद में ‘स्वाभिमान दिवस’ मनाने का फैसला किया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे एवं वंचितों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले अपने आदर्श के जीवन पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सायं 4 बजे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी और अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए किसानों, शोषितों, वंचितों एव पिछड़ों के उत्थान के लिए पार्टी द्वारा समय-समय पर सड़क से लेकर संसद तक उठाए गए महत्वपूर्ण विषयों से भी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को अवगत करायेंगी। इस दौरान श्रीमती पटेल अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन, किसानों की ज्वलंत समस्याओं, ओबीसी मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी अपनी बात रखेंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक जिला में जोन स्तर पर यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की जयंती समारोह मनाने का फैसला किया है। पार्टी का जो पदाधिकारी जिस जिला में है, वह उसी जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *