अपना जिला

निजी विद्यालयों की मनमानी को पुलिस प्रशासन का खुला समर्थन : राजविजय

■ सराय लखंसी थानाध्यक्ष ने गांंजा और कट्टा के संग चालान करने की दी धमकी

मऊ। एसओ सरायलखंसी राम सिंह ने अभिभावक छात्र एकता मंच के संयोजक राज विजय यादव को निजी विद्यालयों द्वारा कानूनोंऔर बोर्डो के निर्देशों का खुला उल्लंघन करने और कोविड-19 काल की स्कूल फीस माफी के लिए अभिभावको व छात्रो में जागरुकता हेतु नो स्कूल, नो फीस कैंपेन चलाने पर गाजा और कट्टा में जेल भेज देने की धमकी दी। शनिवार की दोपहर 1:30 बजे एस ओ सराय लखंसी राम सिंह दल बल के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के खालिसा कानूनगो चक मोहल्ला स्थित राजविजय यादव के घर पहुंचकर निजी विद्यालयों के विरुद्ध कंपेन चलाने पर कहां की तुम डीएम कार्यालय पर धरना प्रर्दशन करो यदि स्कूल के बाहर खड़े होकर फीस माफी का अभियान चलाओगे तो तुम्हें गांजा और कट्टा में जेल भेज दूंगा। जब सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई है। तो यह फीस माफी का कैंपेन विद्यालय के बाहर सड़क पर चलाना सरकार विरोधी कार्य है । फीस माफी के कैंपेन्स से अभिभावकों और बच्चों को समस्या हो रही है। बाइट वर्जन एस ओ सराय लखंसी राम सिंह ने बताया कि लिटिल फ्लावर के प्रबंधक ने शिकायत की है कि हमारे विद्यालय के बाहर संयुक्त छात्र एकता मंच के संयोजक राजविजय यादव द्वारा शुल्क माफी का जो अभियान चलाया जा रहा है वह गैरकानूनी है इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है। इस मामले में जब थानाध्यक्ष सराय लखंसी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो नेटवर्क प्रॉब्लम होने की वजह से फोन रिसीव हुआ लेकिन इनसे बात नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373