अपना जिला

घोसी के कलमकारों ने वितरित किया कम्बल

(राहुल राय)
मझवारा। बस स्टेशन परिसर में रविवार को बिना किसी सियासी व नौकरशाही सहयोग के पत्रकारों द्वारा गठित घोसी मीडिया मंच के तत्वाधान में ज़रूरतमंदों की सुधि लेते हुए इस कड़कड़ाती ठंड में रविवार को कम्बल वितरित किया गया। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के इन सिपाहियों के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है। पत्रकारों द्वारा आयोजित इस कम्बल वितरण समारोह की जानकारी जब प्रशासनिक हलकों में पहुंची तो उपजिलाधिकारी टी०पी०वर्मा, तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी, कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों के इस कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सौ ज़रूरतमंदों को पत्रकारों द्वारा इन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कम्बल वितरित किया गया। ग्रापए के तहसील अध्यक्ष सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कम्बल वितरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द राय, घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, समाजसेवी मु०आक़िब सिद्दीकी, रेयाज अहमद उर्फ दारा प्रधान का विशेष सहयोग रहा। तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शन्नू आज़मी, डा०जयप्रकाश यादव, ऋषि कुमार राय, आफताब अहमद, अज़हांन आलम, राहुल राय, रहमान चिश्ती, कमलाकांत यादव, के०के०पाण्डेय, फ़िरोज़ हैदर, सुहेल अख़्तर, सलमान आदि घोसी मीडिया मंच के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक व घोसी मीडिया मंच के अध्यक्ष शन्नू आज़मी ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *