चर्चा में

माता शीतला के दरबार में अब्बास

मऊ के सदर विधायक मोख्तार अंसारी के पुत्र और बसपा के युवा नेता अब्बास अंसारी रविवार को नगर के शीतला माता धाम के दरबार में अपने दल-बल के साथ पंहुचे और इस दौरान माता के मंदिर में पुजारी को रजाई भेंट किया। इसके अलावा वे मंदिर में मौजूद अन्य लोगों को ठंड व शीत लहर से बचने के लिए रजाई वितरित किये। मंदिर के पुजारी ने अब्बास अंसारी को प्रसाद व आशीर्वाद दिए। उनके इस कार्य कि भनक लगते ही लोग अब्बास अंसारी के अंदाज पर बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।