02 लाख का ईनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर

वाराणसी। योगी सरकार की वाराणसी पुलिस ने हत्या, लूट, छिनैती आदि कई मामलों में वांछित दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मनीष सिंह उर्फ सोनू को एसटीएफ ने मुठभेड़ ने किया ढ़ेर, 2 लाख का ईनामी बदमाश था मनीष सिंह, दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज थे सोनू के ऊपर,लोहता थाना क्षेत्र में हुआ मुठभेड़। एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी चौकाघाट में गन शॉट समेत कई अन्य मामलों में वांछित था सोनू जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं 2021 में एडीजी की संस्तुति के बाद ₹100000 से ₹200000 का इनाम किया गया था सोनू पर।


