आम आदमी पार्टी इन पांच लोगों को राज्यसभा भेज रही है!

पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी अपने मिशन और लक्ष्य को लेकर काफी मेहनत कर रही है। वे किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी के कार्यों को धीरे-धीरे जनता तक पहुंचाना चाहती है। इसी तरह अलग अलग राज्य में मेहनत कर रही है। पंजाब के बाद गोवा में आम आदमी पार्टी की बढ़ती बढ़त ने आम आदमी पार्टी को और मजबूत स्थिति में ला दिया है। आम आदमी पार्टी राज सभा में जिन पांच प्रत्याशियों को चयन की है वे अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं। आम आदमी पार्टी के बढ़ती लोकप्रियता से जहां विपक्षी हैरत में हैं। वही आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
आम आदमी पार्टी इन पांच लोगों को राज्यसभा भेज रही है….
- राघव चड्ढा, AAP पंजाब सह प्रभारी
- डॉ संदीप पाठक, IIT प्रोफेसर
- हरभजन सिंह, पूर्व क्रिकेटर
- अशोक मित्तल, फाउंडर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- संजीव अरोड़ा उद्योगपति


