दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का सदस्य बनने पर संजय श्रीवास्तव का स्वागत
मऊ। दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के 48वां दो दिवसीय अधिवेशन शिकोहाबाद फिरोजाबाद में संपन्न हुआ। जिसमें द्विवार्षिक सत्र 2426 के लिए चुनाव संपन्न हुआ इसमें टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार श्रीवास्तव का भी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचन संपन्न हुआ । प्रांतीय कार्यकारिणी में संजय श्रीवास्तव के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर मऊ आगमन पर टैक्स बार एसोसिएशन मऊ द्वारा बुके प्रदान कर माल्यार्पण कर संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री अमरेश कुमार सिंह द्वारा किया गया स्वागत समारोह में सर्वश्री इशरत कमाल आजमी, परवेज अख्तर दीनानाथ शाह अलाउद्दीन बादशाह बृजेश सिंह शिवाजी सिंह सुभाष यादव हरेंद्र प्रसाद यादव राहुल यादव बृजेश चौधरी गणेश प्रसाद अतुल सिंह विपुल सिंह अरुण सिंह विजय शंकर हेमंत कुमार मनोज कुशवाहा शहजाद अहमद जावेद अख्तर इति आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।