मिसाल-ए-मऊ

मऊ के स्वप्निल को एमपी में मिली डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि

सम्मान जब अपने शहर से कहीं दूर, किसी दूसरे शहर में ही नहीं, बल्कि किसी दूसरे राज्य की राजधानी में मिले,  और वह  सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में मिले तो,  ऐसे सम्मान का तारीफ़ तो होना ही चाहिए और उसके पाने वाले के लिए बधाई तो बनती ही बनती है ।

मऊ जनपद के ग्राम खीरीकोठा निवासी डॉक्टर स्वप्निल कुमार पाण्डेय को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के मिंटो हॉल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे द्वारा प्रदान किया गया। कृषि कीट विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉक्टर स्वप्निल ने कठिन परिश्रम और पूर्ण निष्ठा से मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

बेटे की इस शैक्षणिक सफलता पर पिता देवेन्द्र पांडेय सहित माता एवं परिजनों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. डॉ. स्वप्निल ने पी एच . डी के दौरान स्टडी ऑफ इंसीडेंस ऑफ इंसेक्ट पेस्ट कॉम्प्लेक्स ऑफ ब्रिंजल ( सोलेनम मेलोंजेना एल.) एंड इवैल्यूएशन ऑफ इंसेक्टिसाइड अगेंस्ट शूट एंड फ्रूट बोरर, ल्यूसीनोड्स ऑर्बोनेलिस, गुएनी विषय पर वैज्ञानिक तरीकों और सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए बैंगन की फसल में लगने वाले कीटों के प्रबंधन कैसे किया जाए पर शोध कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *