अपना जिला

युवाओं में बढ़ रहा हृदय रोग का खतराः डॉ संजय सिंह

० विश्व हृदय दिवस पर रैली निकाल किया जागरुक, 113 की निःशुल्क जांच
मऊ। जीवन रक्षा के लिए हृदय की सुरक्षा आवश्यक है। बढ़ती उम्र के साथ दिनचर्या एवं खानपान में असंतुलन होने की दशा में हृदय रोग का प्रभाव तेजी से बढ़ता है। इस समय युवाओं में इस रोग का खतरा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। अनियमित दिनचर्या, देर रात तक मोबाइल फोन का उपयोग, फास्ट फूड के सेवन सहित तनाव हृदय रोग का महत्वपूर्ण कारक है। नियमित व्यायाम, संतुलित आहार व नियमित दिनचर्या इस रोग से बचाव में महत्वपूर्ण है। डॉ संजय सिंह ने यह उदगार विश्व हृदय दिवस पर रविवार को व्यक्त किया। शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित जन-जागरुकता रैली व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।
बाम्बे के प्रसिद्व चिकित्सक डॉ नागेंद्र देशपांडे ने कहा कि हृदय रोग के प्रति लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है। विश्व में यह तेजी से फैलता जा रहा है। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि योग-व्यायाम के साथ ही इस दिशा में सबको जागरुक करना अति आवश्यक है। आर्थोसर्जन डा राहुल कुमार ने हृदय रोग से हड्डियों में होने वाली परेशानियों पर प्रकाश डाला। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को शारदा नारायण हास्पिटल से फातिमा चौराहा होते गाजीपुर तिराहा तक जन जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान शारदा नारायण नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा, गड़वा के विद्यार्थियों ने सक्रिय प्रतिभाग किया। हास्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 113 लोगों के शुगर, लिपिड प्रोफाइल, बीपी, एचबी व सांस की जांच कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।

पुलिसकर्मियों की हुई नि:शुल्क जांच

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा मिर्जाहादीपुरा चौक एवं सदर बाजार चौक पर शिविर लगाकर सभी पुलिसकर्मियों सहित आमजन के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। इसमें ब्लडप्रेशर, लिपिड प्रोफाइल, शुगर, एचबी सहित अन्य जांच की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *