स्मार्ट फ़िटनेस जिम के युवाओं ने थैलसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान
मऊ। थैलसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए लोग आगे आते जा रहे हैं। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के जीवन की महत्ता को समझ लोगों ने रक्तदान करना ना सिर्फ़ अपना अमूल्य योगदान समझा बल्कि इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को स्मार्ट फ़िटनेस जिम के तत्वावधान में युवाओं ने शारदा नारायण हॉस्पिटल में रक्तदान किया।
जिसमे जिम के मालिक धीरज अग्रवाल, मनीष सोनी, राधेरमण, अनुज, संदीप उपाध्याय, अंकित जायसवाल, अरुण मौर्य, दीपक, अहमद इकरामा, राधे रमण सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में थैलासीमिया वेलफेयर के अध्यक्ष अज़हर कमाल फैज़ी, रवि खुशवानी राफे अंसारी, खालिद मुस्तफा, मोहम्मद आरिफ आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।