अपना जिला

मोबाइल का उपयोग समयानुसार बच्चो को करने दें : अजय कुमार लल्लू

मऊ। श्री शीतला माता मंदिर के प्रांगण में मध्यदेशीय वैश्य महासभा द्वारा संत गणिनाथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह धूम धाम से कराया गया। इसके अंतर्गत नर्सरी से लेकर इंटर तक के बच्चो को सात वर्गो में अलग-अलग बाट कर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल पहना कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमकुही राज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू तथा विशिष्ट अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया, अमिला के पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता मधुबन के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, मनोज गुप्ता, जैनेश, पंकज, मंजू मद्धेशिया, किरण मद्धेशिया, रोली मद्धेशिया, पारस नाथ गुप्ता, रामदास गुप्ता आदि ने बच्चो को वितरित किया।

प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथिपूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षित होना अनिवार्य है बिना शिक्षा के कोई भी कार्य नही हो सकता ।मोबाइल के उपयोग पर रोक लगाते हुए उन्होंने अभिभावकों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग समयानुसार बच्चो को करने दें । इस अवसर पर सर्व प्रथम कुलगुरु संत गणिनाथ जी बाबा सरजू दास व बाबा पलटू दास के चित्र के समक्ष डा. रामगोपाल गुप्त, अभिषेक मद्धेशिया, हेमराज मद्धेशिया के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पर्चन किया गया ।इस अवसर पर हर्षित मोहित दीप शिखा आर्यन पलक सूर्यांश निशा खुशी पलक ऋषि अक्षत सागर ओजस पीहू आराध्या काव्या पल्लवी शौर्य तथा अंश गुप्ता को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमश सभी वर्गो में दिया गया ।ज्ञातव्य हो कि नगर के सेंट जी एन स्कूल में पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ बच्चो ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाग किया था ।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव गुप्ता अनूप कुमार विनोद गुप्ता संजय कुमार राकेश मद्धेशिया शुभम् गुप्ता तथा प्रायोजक समिति के अनुदानो के लिए नरेंद्र मद्धेशिया सौरभ मद्धेशिया संजय सर्राफ डा रामगोपाल को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता नवनीत गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन गुप्ता राजेश गुप्ता विकास मद्धेशिया मुकेश मद्धेशिया जगदीश मद्धेशिया आनंद गुप्ता श्रवण गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता राम जी गुप्ता दीपक गुप्ता समेत बहुत बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *