अहर्निश सेवामहे आशा सम्मान समारोह का आयोजन
मऊ। अहर्निश सेवामहे आशा सम्मान समारोह का आयोजन प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमालपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ में बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम समाज के उन महान लोगों को समर्पित था, जिन्होंने निरंतर समाजसेवा और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आशा कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। विशेष रूप से, कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी निःस्वार्थ सेवाएं अत्यंत सराहनीय रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता डायमंड चेयरमैन प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद गोहना ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और उनके बिना स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी रूप से नहीं चलाई जा सकतीं। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा. प्रवीण मद्धेशिया ने कहा कि उनका उद्देश्य समाजसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके कार्यों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे भविष्य में और भी बेहतर ढंग से समाज की सेवा कर सकें। डा. मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल समय समय पर समाज के ऐसे पहरुओं के लिए काम करता रहेगा।
समारोह में मौजूद सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर डा. मनीष यादव शिव प्रकाश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।