दहेज उत्पीड़न में 8 पर मुकदमा
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडाडार मनियार निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल जनों पर दहेज में 2.50 लाख नगदी ,बुलेट और सोने की चेन मांगने का आरोप लगाते हुए पति सहित 8 ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
मुडाडार निवासी रंजना यादव पुत्री हरिलाल यादव का आरोप है कि इसकी शादी दिसंबर 2023 में थाना क्षेत्र के ही इब्राहिमाबाद निवासी रविन्द्र यादव के साथ बैदिक रीति रिवाज के साथ हुआ था । शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा । इसके उपरांत पति,सास ,ससुर,ननद आदि द्वारा दहेज में सोने का चेन ,बुलेट गाड़ी और 2.5 लाख रूपए नगद की मांग करने लगें । विवाहिता जब विरोध करती तो इसे प्रताड़ित किया जाने लगा । इसी बात से क्षुब्ध विवाहिता ने पति सहित 8 ससुराल जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।