पैर फिसलने से पोखरे मे डुबकर युवक की मौत
चिरैयाकोट/मऊ। थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार कि देर शाम ग्राम सचूई के अलीनगर बस्ती निवासी शौच पर गये 34 वर्षीय युवक कि पैर फिसलने से पोखरा मे डूब कर मौत हो गई।जबकि आस पास मौजूद लोग डुबता देख पानी मे कुदे।परन्तु जबतक उसे पोखरा से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाऊस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की।घटना के चलते पत्नी और छोटे छोटे बच्चों का जहां रो रो कर बुरा हाल है।वहीं गाँव मे मातम व्याप्त है।
चिरैयाकोट थाना के सरसेना पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम सचुई के अलिनगर बस्ती निवासी युवक सोहन यादव पुत्र स्व. नखडू यादव शुक्रवार कि देर शाम गाँव समीप पोखरा कि तरफ शौच पर गया था।इस दौरान नित्य कर्म के बाद पोखरा के पानी के तरफ गया।जंहा पैर फिसलने के चलते गहरे पानी मे चला गया।तैरना न जानने के कारण डुबने लगा।डुबता देख आसपास मौजूद युवकों ने शोर मचाया।लोग जबतक पहुंच कर पोखरा से युवक को बाहर निकालते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना कि सूचना मिलते हि जंहा परिवार मे कोहराम मच गया।वहीं गाँव मे मातम व्याप्त हो चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाऊस जिला अस्पताल मऊ भेजकर आवश्यक कार्रवाई की।