विद्युत कैम्प मे 84 हजार रूपये बकाया वसूला
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण मे शनिवार को विद्युत कैम्प का आयोजन सहायक अभियंता उमेश चंन्द्र के अध्यक्षता मे समपन्न हुआ।जिसमें बिल त्रृटि सुधार, रजिस्ट्रेशन, क्षमता वृद्धि आदि सहित 84000 चौरासी हजार रुपया बकाया बिल कि वसूली की गई।इस दौरान दौरान बकायादारों को जल्द से जल्द बकाया जमा करने कि चेतावनी भी दी गई।
चिरैयाकोट नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण मे शनिवार को आयोजित कैम्प मे 25 लोगों का विद्युत बिल मे त्रृटि सुधार और 10 लोगों का लोड क्षमता बढ़ाया गया।जबकि 05 नेवर पैड और ,84000 चौरासी हजार बकाया बील जमा कराया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता उमेश चन्द्र सहित टीजी 2 अजय चौहान, सोनू लाइनमैन, चन्दन दुबे आदि कैंप मे रहें।