विधायक के खिलाफ़ ख़बर लिखने पर FIR, पत्रकारों का यह हुआ हाल

बेशर्म प्रशासन, बेशर्म सरकार…
आनन्द कुमार
पता नहीं मध्य प्रदेश सरकार को शर्म आई या नहीं आई। पता नहीं मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन को शर्म आई या नहीं आई। लेकिन यह तस्वीर कोतवाली परिसर से वायरल करके एमपी पुलिस प्रशासन अपने आपको क्या शो करना चाहती है। इस विषय को लेकर हर भारतीय को, हर आम नागरिक को शर्म आ रही है। आखिर पुलिस इतना बेशर्म कैसे हो गई। पुलिस को इतना अधिकार कहां से मिल गया कि वह आम आदमी तो दूर पत्रकारों के कपड़े इस तरह से उतरवाकर उनका फोटो वायरल करवा रही है। खैर जब मानवता और इंसानियत को तार-तार करने वाले होंगे तो यह तस्वीर क्या शरीर पर जो वस्त्र अवशेष है उसके बिना भी फोटो शूट कराकर ऐसे जांबाज अफसर रहेंगे तो वायरल कराएंगे।
यह देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के सीधी जिले की तस्वीर है.
पत्रकारिता और पत्रकारों के हालात क्या हो चुकें हैं.
सीधी पुलिस ने पत्रकारों का ये हाल किया है
विधायक के खिलाफ़ ख़बर लिखने पर FIR दर्ज़।
सीधी जिले की पुलिस ने पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया है।इनमें से ज्यादातर यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
सबसे बाएं दाढ़ी वाले हैं कनिष्क तिवारी। कनिष्क बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं।उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं।
बताया गया है कि इन पत्रकारों ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ ख़बरें चलाई थीं जिससे शुक्ला नाराज़ थे। उनके कहने पर सीधी पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और ख़बरें दिखाते हैं।
-डॉ राकेश पाठक की रिपोर्ट
Mithilesh Kumar Singh Aman Kumar Tyagi Subhash Rai Sushma Dubey Jaishankar Gupta अफ़लातून अफलू