‘शब्दिता’ के सद्य: प्रकाशित अंक का लोकार्पण
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के द्वारा सारस्वत आयोजन में साहित्य भूषण डॉ रामकठिन सिंह के संरक्षण और कमलेश राय के संपादन में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘शब्दिता’ के सद्य: प्रकाशित अंक का लोकार्पण सांस्कृतिक कला केन्द्र के सभागार में रविवार को हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु नारायण प्रेमी व मुख्य अतिथि डॉ कमलेश राय तथा विशिष्ट अतिथि शशि प्रेमदेव व अश्क चिरैयाकोटी रहे। लोगों ने कहा कि भाषा, साहित्य और कला के संवर्धन की दिशा में एक स्वस्थ पहल है उत्तर प्रदेश साहित्य सभा। केन्द्रीय स्तर पर इसे संरक्षण प्रदान करने वाले गिरधर खरे, सर्वेश अस्थाना, डा विष्णु सक्सेना एवं अन्य का साहित्य सभा की इस परिकल्पना और विभिन्न जनपदों में इसके गठन की प्रेरणा के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस दौरान मौजूद सभी कवियों ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं का पाठ किया।
इस दौरान विशेष रूप से डॉ शशिभूषण प्रशांत, हरिहर पाठक, रामसनेही राय, संजय पाण्डेय, संयोजक/संचालक विजयेन्द्र श्रीवास्तव’ करुण, संरक्षक आयोजन डॉ प्रवेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक विजयेंद्र एवं संरक्षक डा प्रवेश सिंह ने मानपत्र तथा अंगवस्त्र प्रदानकर अतिथिगण का सम्मान किया।