साहित्य चेतना समाज ने सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का करेगा आयोजन
मऊ। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र पाल के बरपुर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर सम्मानित करना है।
संस्था के सचिव शिवम् पाण्डेय ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित इन दोनों प्रतियोगिताओं में कक्षा चार से बारह में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में सात व आठ, ज्येष्ठ वर्ग में नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा ग्यारह व बारह में अध्ययनरत विद्यार्थी आएंगे। राजेन्द्र पाल ने बताया कि प्रतियोगिताएं आगामी अक्टूबर माह में किसी रविवार को नगर के किसी विद्यालय में होंगी।इच्छुक विद्यार्थी अपने विद्यालय या संस्था द्वारा निर्धारित केन्द्रों से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से राजेन्द्र पाल, शिवम् पाण्डेय, राघवेन्द्र ओझा, अरविन्द दुबे, त्रिवेणी मौर्या, सुनील कुमार मौर्य, अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ एवं सचिव शिवम् पाण्डेय ने किया।