चेतना महोत्सव 5 जनवरी को राजस्थान भवन में
मऊ।साहित्य चेतना समाज की मऊ इकाई का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (चेतना महोत्सव) पांच जनवरी को नगर के सदर बाजार स्थित राजस्थान भवन में दिन में बारह बजे से आयोजित है।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हनुमत कृपा सेवा समिति,मऊ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि डॉ कमलेश राय उपस्थित रहेंगे।अध्यक्षता साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ करेंगे।
संस्था के तत्वावधान में मऊ नगर व इन्दारा में सामान्य ज्ञान व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसे चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज् येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समारोह में इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
यह जानकारी सचिव शिवम् पाण्डेय ने दी।