अपना जिला

इनरव्हील क्लब के महिला पिंक बूथ का सीओ सीटी ने किया उद्घाटन

मऊ। इनरव्हील क्लब मऊ की तरफ से मऊ शहर के फातिमा चौराहा पर एक महिला पिंक बूथ का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन मऊ के सीओ सीटी अंजनी कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार की आशंका होने पर पिंक बूथ पर शिकायत की जाए और 1090 पर भी शिकायत की जा सकती है।
इस कार्यक्रम में क्लब कि अध्यक्ष मीना लाल सचिव ज्योति सिंह , ट्रेजरार कंचन लता आजाद , एडिटर डॉ सुधा त्रिपाठी आई एस ओ ऋतु अग्रवाल पी डी सी आशा खत्री डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ रुचिका मिश्रा, अंजुला द्विवेदी, शोभा थरड, पूनम गुप्ता, नीलम सर्राफ, डॉ निवेदिता, कीर्ति अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अर्चना कपूर, शिवा अग्रवाल, डॉ रुचि अग्रवाल, सुनीता पाल आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *