खास-मेहमान

गाजीपुर में भाजपा की जय-जय, सपना सिंह बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

( आनन्द कुमार )

गाजीपुर। जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव में गाजीपुर में भारतीत जनता पार्टी की प्रत्‍याशी सपना सिंह ने 47 मत पाकर समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी कुसुमलता यादव को 27 मतों के अंतर से पराजित कर दिया, कुसुमलता को मात्र 20 वोट ही मिला। सुबह मतदान शुरु हुआ तो जिला पंचायत के सदस्य सपना सिंह के प्रति अपना आस्था व्यक्त करते रहे। गाजीपुर में भाजपा ने इतिहास रचते हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष की सीट पर कब्‍जा कर एमएलसी चंचल सिंह के नेतृत्‍व को और मजबूती प्रदान कर दी।

इस दौरान भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच मतदान व मतगणना सम्‍पनन हुआ। डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पल-पल की जायजा लेते रहे। कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेटिंग कर अभेद किला के रुप में प्रशासन ने परिवर्तित कर दिया था। मतदान के बाद समाजवादी जिला पंचायत सदस्‍यों ने हार का ठिकरा जिला कार्यकारिणी व सपा के बड़े नेताओं पर फोड़ा और कहा कि बहुमत रहने के बावजूद केवल संगठन और कोर कमेटी के बड़े नेताओं के चलते पार्टी हार गयी वहीं भाजपा में जीत के बाद पूरे जनपद में हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *