अपना जिला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नववर्ष प्रतिपदा उत्सव में शामिल हुए दो हजार स्वयंसेवक

० पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने दिया सम्बोधन

मऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद मऊ के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से रविवार को नगर के जीवन राम छात्रावास के मैदान में नववर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने कहा की यह विक्रमी संवत 2079 का शनिवार से प्रारंभ हो गया है, इसलिए हम सभी नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए यहां बैठे हुए हैं। इसके साथ ही साथ यहां बैठने का एक और कारण है आज ही के दिन वैदिक गणना के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव माधव हेडगेवार का जन्मदिवस भी है। डॉ हेडगेवार ने बंगाल से अपनी डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त की इसी के साथ ही साथ वह वहां पर अनुशीलन समिति से जुड़ गए जो एक क्रांतिकारी संगठन था बाद में अपने घर नागपुर आने के बाद डॉक्टरी का काम ना कर वह देश के काम में लग गए और कांग्रेस ज्वाइन किया। कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बनाए गए कालांतर में आजादी प्राप्त करने के पूर्व ही उनको लगा कि भारत की अक्षुण बनाए रखने के लिए संघ के स्थापना करना जरूरी है इसलिए 1925 में उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया। आज संघ का उद्देश्य किसी के ऊपर शासन करना नहीं है समाज का संगठन करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाना है। श्री नारायण ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा प्राय: संघ को राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है। जिस संघ का उद्देश्य पूर्व में भारत में फहरा रहे अंग्रेजों के झंडे को उतारना था उसी संघ के कार्यक्रम में 1990 में ब्रिटेन में वहां के प्रधानमंत्री अध्यक्षता करती हैं। भारत विश्व का नेतृत्व करने की स्थिति में आ चुका है और हमको मातृ मंदिर का शिखर उदय होते दिख रहा है हमें समाज का संगठन करना है और चरैवेति चरैवेति अपने लक्ष्य तक पहुंचना है।
इस कार्यक्रम में पूरे जनपद से आए लगभग 2000 स्वयंसेवकों  ने भाग लिया। पूर्ण गणवेश में सोनी धापा के मैदान में अनुशासित तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रार्थना के बाद नव वर्ष की ऊर्जा लेकर सभी संघ सेवक अपने घर को प्रस्थान किए। इसके पूर्व अमृत वचन स्वयंसेवक के द्वारा व एकल गीत शत् नमन् केशव चरण में विशाल पाण्डेय ने सुनाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर संघचालक लक्ष्मण प्रसाद, विभाग संघचालक राम प्रताप, विभाग संघ चालक नर्वदेश्वर, विभाग कार्यवाह रामविलास चौबे, जिला प्रचारक राजीव नयन, जिला कार्यवाह विनोद वर्मा, सहजिला कार्यवाह वीरेंद्र, नगर प्रचारक प्रवीण, देवेन्द्र मोहन, राजेश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय सोनू, अभिषेक खण्डेलवाल, उत्तम सिंह, किशन, प्रवीण बरनवाल, राहुल सिंह, विकास सिंह, मधुकर राय, राजेश केडिया, सन्तोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *