अपना जिला

रतनपुरा ब्लाक विगत लंबे समय से अपने बदहाली का रोना रो रहा है : अल्ताफ

मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा मऊ अल्ताफ अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद मऊ का रतनपुरा ब्लाक विगत लंबे समय से अपने बदहाली का रोना रो रहा है। इस ब्लाक के सड़क की बदहाली पर न जनपद में स्थित सरकार के प्रतिनिधि की निगाह गई और नहीं जिला प्रशासन की निगाह पड़ी। उन्होंने कहा कि इस इलाके के किसान नौजवान बेरोजगार दुकानदार व्यापारी सभी के मन में काफी गुस्सा व्याप्त है आए दिनों उस मार्ग पर सड़क की खराबी के कारण अक्सर एक्सीडेंट होते हैं अगल-बगल के दुकानदार अपनी बदहाली का आंसू रोते हैं मगर किसी तरह का प्रशासनिक सहयोग अभी तक उस पर नहीं मिल रहा है। जिससे सड़क का निर्माण हो सके। आलम यह की थोड़ी सी बारिश हो जाने के बाद मुखबिर रौजा चौराहे पर के बीच बीच ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है की वाहन तो वाहन लोग पैदल भी नहीं चल सकते हैं इसकी बदहाली को देखकर कल दिनांक 10 तारीख को बेलौझा चौराहे पर व्यापारियों के साथ सामाजिक संगठनों के साथियों के साथ रणनीति बनाने पर हम मजबूर हुए हैं और हम उत्तर प्रदेश की सरकार एवं लोक निर्माण विभाग जनपद के जिला प्रशासन से अभिलंब मांग करते हैं कि अगर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द सुनिश्चित नहीं हुआ तो हमलोग बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता खोलेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और शासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *