योग से आचरण युक्त होंगे युवा : बृज मोहन
मऊ। जिले के कसारा स्थित डान वास्को स्कूल में विद्यार्थियों के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा भारत के राज्य प्रभारी बृज मोहन ने किया, जबकि योग प्रदर्शन का कार्यभार रंजू द्वारा संभाला गया।
बृज मोहन ने विद्यार्थियों को योग के महत्त्व और इसके द्वारा प्राप्त होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बेहतर होता है। योगाभ्यास से विद्यार्थियों में ध्यान, एकाग्रता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।वह आचरण से युक्त होते हैँ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए योग के प्रति अपने रुझान को भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर डान वास्को स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि योग विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके नैतिक आचरण में भी सुधार लाएगा। उन्होंने कहा कि युवा भारत और डान वास्को स्कूल की यह पहल अत्यंत सराहनीय है और इससे विद्यार्थियों को उनके जीवन में सकारात्मक दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि युवा भारत और डान वास्को स्कूल मिलकर त्रिमासिक विद्यार्थी योग संस्कार कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें नियमित रूप से योग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को दीर्घकालिक लाभ मिलने की उम्मीद है। विद्यालय प्रबंधक और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा भारत की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।