मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा की करना चाहते हैं तैयारी रोटरी दे रही है फ्री में कोचिंग
o क्लब के संस्थापक सदस्य ने आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों में वितरित किए पुस्तक
o कोचिंग सेंटर के दो होनहार छात्रों को वर्ष भर फॉर्म भरने के लिए खर्चा देगी रोटरी क्लब
मऊ। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब मऊ नाथ भजन अब एक नए पहल पर काम करना शुरू कर दिया है। नई कार्य योजना के तहत क्लब अपने महत्वाकांक्षी योजना के तहत ज्ञान क्रांति डिजिटल लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क सुविधा मुहैया कराया है, हर तबके के लोगों को मुफ्त में कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की शुरुआत कर दिया है। योजना के तहत रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य शमीम साहब ने तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क पुस्तक मुहैया कराया ताकि छात्र आइएस बनकर देश की प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान प्रदान कर सके।
क्लब के सदस्य डॉ अजय सिंह ने दो होनहार छात्रों को वर्ष भर प्रतियोगी परीक्षाओं में फॉर्म भरने के लिए खर्च प्रदान करने की घोषणा किया। रोटरी क्लब मऊ की ओर से डिजिटल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुविधा मुहैया पर आने पर चौतरफ़ा सराहना हो रही है।
नगर क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट पालिका कम्युनिटी हॉल के सामने शॉपिंग कांप्लेक्स में IAS की परीक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हर संभव सहयोग देने के लिए आज विधिवत क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब, डॉक्टर एस सी तिवारी और डीसीएसके पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एके मिश्रा ने तैयारी कर रहे छात्रों को कई टिप्स प्रदान किया और कहा कि जब कभी छात्रों को जरूरत होगी तो वह उनके बीच शिक्षा प्रदान करने के लिए आएंगे। वही डॉक्टर एससी तिवारी ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई में धन का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक सचिंद्र सिंह ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े छात्रों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ज्ञान क्रांति डिजिटल कोचिंग सेंटर के संचालक आशीष सिंह ने कहा कि ज्ञान क्रांति डिजिटल लाइब्रेरी में जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा होने तक कोई फीस नहीं लगेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रो. प्रदीप सिंह और संचालन सचिव रो. पुनीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन डॉ अमित रंजन, प्रतीक जयसवाल अजय सिंह विजय सिंह सभासद त्रिभुवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।