अपना जिला

पालिका में जलकल विभाग के ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक, नई पाइप लाइन डालने व समस्याओं पर चर्चा

० सुचारू जलापूर्ति हेतु 7 करोड़ की लागत से 79 स्थानों पर नलकूप, नई पाइप लाइन, वाटर हार्वेसिटंग सिस्टम, वाटर कूलर लगेंगे

० सहज एवं सुगम जलापूर्ति हेतु नगर भर में बिछा दूँगा पइप लाइनों का जाल-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका के बैठक कक्ष में जलकल विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं जलकल ठेकेदारों के साथ कार्य करने में आने वाली बाधाओं पर विस्तार से चर्चा हुयी। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने की जबकि इस समीक्षा बैठक में जलकल जेई-पंकज वर्मा, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय आदि अधिकारियों के साथ पालिका के जल विभाग से सम्बन्धित लगभग दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे।

पालिका द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में सहज जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नगर के अनेकों वार्डाें में भिन्न भिन्न क्षमता वाले नलकूपों का अधिठापन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिन ठेकेदारों द्वारा अभी तक कार्य आरम्भ नहीं कराये गये हैं उनसे पालिकाध्यक्ष द्वारा बाजपुर्स की गयी। इसी के साथ उन्हें कार्यों को अविलम्ब आरम्भ कर समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के सुसंगत निर्देश भी दिये गये हैं।

समीक्षा के दौरान पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने उन ठेकेदारों से भी सम्पर्क साधा जो किन्हीं कारणों से बैठक में अनुपस्थित रहे। श्री जमाल ने बताया कि जलापूर्ति से सम्बन्धित कुल 48 कार्य किये जाने हैं जिनके टेण्डर हो चुके हैं, उनमें से अभी तक 14 कार्य आरम्भ किए जा सके हैं जबकि शेष कार्य 15 दिनों के अन्दर शुरू होने की उम्मीद है।

श्री जमाल ने बताया कि 7 करोड़ रूपये की लागत से 79 स्थानों पर नलकूप, नई पाइप लाइन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जा रहा है। श्री जमाल ने बताया कि आज की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि विकास के इस क्रम में 14 स्थानों पर कार्य प्रगति पर हैं शेष भी अतिशीघ्र आरम्भ होंगे। इस संदर्भ में अरशद जमाल ने सभी ठेकेदारों को एक सप्ताह के अन्दर कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये हैं।

इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि 34 स्थानों पर पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये नलकूप लगाये जा रहे हैं जबकि 10 स्थानों पर अण्डर ग्राउण्ड जल स्तर को मेंटेन करने के उद्देश्य से अण्डर ग्राउण्ड वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी गर्मी को देखते हुये सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये 27 स्थानों पर पानी की टंकी सहित वाटर कूलर, सबमर्सिबुल, तथा 5 स्थानों पर पाइप लाइन विस्तार किया जा रहा है।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 36 स्थानों पर नई बोरिंग हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले से 6 स्थानों पर जो बोरिंग हो चुकी हैं उन पर पाइप लाइन डालकर लोगों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इससे नगर को सुचारू जलापूर्ति करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

बैठक में पालिकाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समर्पित भाव से नगर के विकास में सतत् योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर के निर्माण एवं विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *