अपना जिला

हुण्डई की क्रेटा इलेक्ट्रिक की हुई भव्य लॉन्चिंग, आधुनिक सुविधाओं से लैस है 

जगदम्बा उपाध्याय…
आजमगढ़। चक खैरूल्लाह, वाराणसी रोड,‌बेलईसा आजमगढ़ में हुंडई की नई कर क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग शिवा हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार सिंह और एस.बी.आई के रिजनल मैनेजर चंद्र मोहन वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। गाड़ी पूरी तरह से पर्यावरण के मानकों के अनुरूप है। गाड़ी दो बैटरी पावर के साथ आएगी‌। एक 51.4 KWH बैटरी जो की 171 BHP Power और 473km की माइलेज देगी। दूसरी बैट्री 42 KWH की है जो कि 135 BHP की पावर और 390 कि.मी. का माइलेज देगी। गाड़ी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है जैसे ABS, EBD, ES, VSM, HDC, TPMS, ALL 4 DIS BRECK QUAD BEAM LED HEADLAMP, AAF, PUSH BUTTON, STAT/STOP , 6 AIR BAG इत्यादि सभी सुविधाएं गाड़ी के सभी वेरिएंट में आएगी। इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल में ADAS लेवल-2 front seat ventilation के साथ डिजिटल की भी आती है। गाड़ी बूट स्पेस 433 लीटर इसके साथ ही frant में भी 22 लीटर को स्पेस मिलता है। गाड़ी 7.9 सेकेंड में 100 की स्पीड पा लेती है। गाड़ी कुल 5 कलर , 3 मैट कलर के साथ 2 डुवल टोन कलर में भी आती है।
आजमगढ़ जनपद वासियों से निवेदन है कि आजमगढ़ शोरूम पर उपस्थित होकर गाड़ी की टेस्ट ड्राइव अवश्य करें। गाड़ी की शुरुआती कीमत 1799000/- एक्स शोरूम से लेकर 2437900/- रखी गई है। इसमें खास बात है कि सरकार की तरफ से वहां का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। इस अवसर पर शिवा हुंडई के सेल्स GM अश्वनी कुमार उपाध्याय, रवि पांडेय, हनुमंत बहादुर सिंह, राहुल सिंह, कमलेश यादव, मोहम्मद तालिब खान, दिनेश गुप्ता, कमलेश राय, के साथ संपूर्ण शिवा हुंडई परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *