मिसाल-ए-मऊ

JEE MAINS की प्रवेश परीक्षा में मऊ के निखिल को 99.68% अंक

मोहम्मद रेहान…
मऊ। जब कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प संग मिलते हैं, तब सफलता की कहानी जन्म लेती है. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है नगर के निखिल शर्मा की है. दरअसल,खबर है नगर क्षेत्र के शाही कटरा निवासी निखिल शर्मा पुत्र रवि कुमार शर्मा ने JEE MAINS की परीक्षा में 99.68% प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन किया, ख़बर जैसे ही परिवार समेत दोस्तों व रिश्तेदारों और विद्यालय को हुई तो उनमें खुशी की माहौल लहर दौड़ पड़ी और बधाई देने वालो का तांता लग गया। वहीं परिजनों ने भी निखिल को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। निखिल ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट्रल अकादमी स्कूल से प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने JEE MAINS की तैयारी करना शुरू कर दिया था और बिना कोचिंग किये ही उन्होंने घर पर ही दिन रात पढाई कर JEE MAINS की परीक्षा दिया। दूसरे ही प्रयास में निखिल ने JEE MAINS की परीक्षा पास कर जनपद समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। पढ़ाई के दौरान ही JEE MAINS के पहले अटेम्प आए अंकों से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सोचा कि इससे बेहतर किया जा सकता है। और दूसरे अटेम्प्ट के लिए ऑनलाइन कोचिंग कर बेहतर प्रदर्शन कर 99.68% अंक प्राप्त किया। वहीं निखिल शर्मा ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार व छोटी बहन का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *