बात सेहत की

आपरेशन कर महिला के पेट से निकाला, 14 किलोग्राम का ओवेरियन टयूमर

फतेह बहादुर गुप्ता…

मऊ। युवा सर्जन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बुधवार के दिन एक महिला के पेट से 14 किलोग्राम का ओवेरियन टयूमर निकालकर उसे जीवन प्रदान किया है। ऑपरेशन के बाद महिला खतरे से बाहर है और वह अपने परिजनों से बातचीत कर रही है।
ओवेरियन टयूमर से पीड़ित महिला दुर्गावती देवी 60 वर्ष पत्नी फिरंगी राजभर मऊ जनपद के बुढावर ग्राम पंचायत की निवासिनी है। उसे तीन माह पूर्व पेट में दर्द उभरा था, तो परिजन उसे मऊ के एक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को दिखाया, तो उन्होंने उसे बीएचयू ले जाने की सलाह दी थी, परंतु परिजनों ने उसे मऊ के एक सर्जन को दिखाया तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है और 3 माह तक उनके यहां दवा चली। जब उसे आराम मिल गया तो घर के कामकाज में लग गई। परंतु फिर एक माह पूर्व उसे असहनीय दर्द उठा तो उसे एक और सर्जन को दिखाया तो उन्होंने उसे बीएचयू ले जाने की सलाह दी। तब दुर्गावती देवी को उसके परिजन बीएचयू ले गए। बीएचयू में दवा इत्यादि चला, परंतु ऑपरेशन नहीं हुआ। परिजनों को यह पता चल चुका था की पेट में ओवेरियन टयूमर है। बीएचयू से उसे एक माह बाद आने को कहा गया। फिर उसे मोहम्मदाबाद में दिखाया गया। मोहम्मदाबाद के चिकित्सक ने उसे पीजीआई आजमगढ़ ले जाने की सलाह दी, परंतु पीड़ित पूरी तरह से निराश हो चुके थे, और उसे अपने एक रिश्तेदार की सलाह पर हलधरपुर में किसी डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने गुप्ता सर्जिकल अस्पताल नरईबांध ले जाने की सलाह दी।
तब उन्हें गुप्ता सर्जिकल अस्पताल में लाया गया । जांच के उपरांत पता चला कि उन्हें ओवेरियन टयूमर है। जिसका शल्य क्रिया करने का बीणा युवा सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने उठाया, और दुर्गावती देवी का बुधवार की दोपहर 12:00 के लगभग शल्य क्रिया की गई। ऑपरेशन में तकरीबन 20 मिनट लगे। दुर्गावती देवी की शल्य क्रिया करके उनके पेट से 14 किलोग्राम का ओवेरियन टयूमर निकाला गया। जिससे वह काफी राहत महसूस कर रही हैं, और अपने परिजनों से वार्तालाप कर रही हैं। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल होने पर परिजनों ने युवा सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *