श्री शीतला माता धाम के सरोवर में बच्चो के मनोरंजन के लिए चलेंगे दो पेडल बोट
मऊ। श्री शीतला माता धाम के सरोवर में बच्चो के मनोरंजन के लिए दो पेडल बोट डाले जाएंगे जो तैराक सुरक्षाकर्मियों से लैस होगा। मंदिर परिसर की साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद से सफाईकर्मियों की मांग की गई। उक्त निर्णय श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति की परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि मां शीतला के धाम को सुसज्जित तथा सजाने के लिए कृत संकल्पित है ।श्री वर्मा ने बताया कि वाहनों की सुरक्षा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य विजय तुलस्यान गिरीश चंद मद्धेशिया आनंद कुमार अरविंद बरनवाल सी ए राम केर विश्वकर्मा तथा दिनेश बरनवाल आदि ने अपने अपने विचार और सुझाव व्यक्त किए। बैठक का संचालन करते हुए महा मंत्री डा रामगोपाल ने कहा कि मंदिर के प्रबंधक तथा सहयोगियों के लिए ड्रेस कोड तथा पहचान पत्र बनवाया जाएगा जिससे कि उनकी पहचान आम दर्शनार्थी कर सके। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप सिंह संजय खंडेलवाल कल्याण सिंह अभिषेक मद्धेशिया मोनू सिंह महातम यादव राम जपित पांडेय समेत दर्जनों सदस्य गण और पदाधिकारी मौजूद रहे ।