अपना जिला

पत्रकार को धमकी देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप

मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्रकार को धमकी देने और जानलेवा हमले का प्रयास करने वाले प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक सचिन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते रविवार की है, जब पत्रिका न्यूज़ के संवाददाता अभिषेक सिंह को कवरेज के लिए जाने के दौरान रास्ते में घेरकर आरोपी ने पहले उनका नाम पूछा, फिर धमकी देते हुए हमला करने की कोशिश की।
घटना के दौरान पत्रकार अभिषेक सिंह ने अपने मोबाइल से आरोपी की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिससे मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया। पत्रकार ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल पहचान उजागर होने के बाद आरोपी सचिन यादव ने खुद को बचाने के लिए पत्रकार पर ही बाइक से पीछा करने का आरोप लगाकर जगह-जगह एप्लीकेशन देना शुरू कर दिया। हालांकि, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो सच्चाई सामने आ गई—दरअसल, खुद आरोपी ही पत्रकार का पीछा कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बचता रहा आरोपी
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मीडिया के कैमरों से मुंह छिपाने की कोशिश करता रहा और पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई।
गौरतलब है कि सितंबर 2024 में आरोपी के स्कूल (चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल, हलधरपुर) की एक स्कूल वैन फिटनेस फेल होने के बावजूद चलाई जा रही थी। ब्रेक फेल होने के कारण वाहन गड्ढे में पलट गया था, जिससे कई बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना को मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिससे आरोपी सचिन यादव नाराज था और पत्रकार अभिषेक सिंह से रंजिश रखता था।

पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी थी। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत मिलने पर गिरफ्तारी की गई।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद पत्रकारों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *