रोवर रेंजर्स के समागम में मौजूद रहे कई महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ
मऊ।डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के प्रांगण में जनपद स्तरीय रोवर रेंजर्स समागम का उद्घाटन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार उपस्थित रहे। कुलपति ने महाविद्यालय में नवनिर्मित रोवर रेंजर्स भवन का उद्घाटन किया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री गौरी शंकर खंडेलवाल तथा सदस्य कृष्ण कुमार खंडेलवाल एवं गौरव कुमार खंडेलवाल उपस्थित रहे। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्राचार्य डीसीएस के प्रोफेसर सर्वेश पांडे ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ से किया। जनपदीय समागम समिति के सदस्य के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज रतनपुरा की प्राचार्य प्रोफेसर निर्मला सिंह, सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना पांडे, संत गणिनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ हूर तलत एवं डॉ रमेश कुमार प्राचार्य रामबचन सिंह पीजी कॉलेज बगली पिंजड़ा की उपस्थिति रही,अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य भी अपनी टीम एवं टीम प्रभारी के साथ समागम में उपस्थित रहे।
समागम का उद्घाटन भाषण देते हुए कुलपति ने बताया कि हमें हर परिस्थिति में मुस्कुराना चाहिए आज का दौर सरकारी नौकरी पाने की होड़ करने का नहीं बल्कि नौकरी देने का है। कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश राय द्वारा रखी गई। समागम में कुल आठ महाविद्यालय की 13 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सात रेंजर्स की टीम तथा 6 रोवर्स की टीम है। टीम प्रभारी के रूप में रानीपुर से डॉक्टर शकील खान, रतनपुरा से डॉक्टर अब्दुल कादिर, डॉक्टर रजनी सिंह, डॉक्टर पीयूष रंजन सिंह, डॉक्टर प्रदीप कुमार राय, चिरैयाकोट से डॉक्टर चंद्रभान सिंह तथा महाविद्यालय प्रांगण की टीम का नेतृत्व डॉक्टर घनश्याम दुबे एवं रश्मि पांडेय ने किया। समागम के संयोजक प्रोफेसर शर्वेश पांडे ने उपस्थित अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज से अगले तीन दिनों तक प्रतिभागियों को अनुशासन के प्रेरणा के साथ कार्य करना है प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिताएं सिर्फ मेडल के लिए नहीं बल्कि बेहतर व्यक्ति बनने के लिए भी होती हैं। संत रविदास का संदर्भ देते हुए प्राचार्य जी ने कहा कि हमें श्रम के महत्व को समझना चाहिए और इस कम करके नहीं देखना चाहिए। उद्घाटन सत्र के समापन में आभार ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ सुधीर सिंह ने सभी अतिथियों, रोवर रेंजर्स और टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया।