संभल जाओ साहेब…! , सांसद जी ने चेताया…
दिल्ली। घोसी लोकसभा के सांसद व सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने मऊ प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा की घोसी की जनता को प्रशासन प्रताड़ित व वसूली करना बंद करे। सांसद श्री राय के इस सख़्त लहजे को मऊ की जनता सराह रही है। बताते चलें कि सांसद राजीव राय ने कहा कि मऊ में व्यापारियों को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित और वसूली का जो खेल चल रहा वो अस्वीकार्य और अक्षम्य है । चंद लोगों द्वारा संरक्षण और शह पर जो अधिकारी व्यापारिक संस्थानों को बंद कराने और फिर खुलवाने के धंधे में लगे हैं उनको मैं चेतावनी दे रहा हूँ कि चिन्हित कर के प्रताड़ित करने का काम बंद कर दें और ये ना समझें कि वे खुदा है ।
उनकी जबाब देही भी तय किया जाएगा कि क्यों बंद और खोलने का धंधे में लगे हो। आप ट्रांसफ़र होकर चले जाओगे,कुछ साल बाद रिटायर भी हो जाओगे लेकिन मेरी लीगल टीम उसके बाद भी आपको खोजेगी तब ये मत रोना कि सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी को प्रताड़ित किया जा रहा है । सत्ता भी आती जाती रहती है ये भी याद रखना ।
अगर घोसी लोकसभा के मालिकों ने मुझे ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है तो उतनी ही बड़ी मेरी ज़िम्मेदारी भी है कि उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खडा रहूँ ।
नौकरियाँ है नहीं,मऊ में कोई रोज़गार के अन्य साधन दे नहीं पा रहे हो तो जो लोग मेहनत से कुछ व्यापार कर के रोज़ी रोटी चला रहे हैं तो वो भी बर्दाश्त नहीं होता?
तबियत ठीक होते ही संबंधित अधिकारियों से जबाब माँगने आऊँगा । फिर कह रहा हूँ इस छोटे ज़िले के छोटे व्यापारियों को परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।अधिकारी इसे मेरी चेतावनी समझे ।