नेशनल मेडिकोज़ आर्गेनाइजेशन के स्वास्थ्य शिविर मे 150 मरीजों का उपचार
चिरैयाकोट।मऊ। स्थानीय नगर स्थित महतवाना वार्ड के कोईराता मुहल्ला मे सोमवार को राजकुमार मौर्य के घर सामाने नेशनल मेडिकोज़ आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) गोरक्ष प्रान्त एकल अभियान के तत्वावधान मे एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे रानीपुर सीएचसी से आई स्वास्थ्य टीम ने लगभग डेढ सौ मरीजों का निशुल्क जांच और दवा उपचार किया।
ज्ञातव्य हो कि आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया, एकल अभियान भारत के लगभग 108000 गांव में आरोग्य की विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसमें महिलाओं में एनीमिया नियंत्रण का कार्य प्रमुख है सहयोगी संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन चिकित्साओं एवं चिकित्सा छात्रों में सेवा कार्यों में रुचि जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। दोनों संगठनों के सहयोग से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 39 स्थान पर चिकित्सा शिविर की 30 एक श्रृंखला 30 सितंबर 2024 को आयोजित होना था।जिस क्रम मे चिरैयाकोट मे उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर चिकित्सिय टीम मे डा.प्रवीण भारती, डा.सौरभ सिंह, डा.फिरोज अहमद खान,सुनील चौबे, अभिषेक यादव,आरती लता, काजल आदि सहित गणमान्य मे डा.रामदुलार मौर्य,श्रीनिवास गुप्ता,सुनील मौर्य,चन्द्रिका मौर्य, शनि मौर्य,राजकुमार मौर्य,संदीप तिवारी
केदारनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।