युवती को डरा शारीरिक सम्बंध बना कर भागने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
चिरैयाकोट/मऊ।घर मे घुसकर युवती का आबरू लुट कर फरार होने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर कि सूचना मे सोमवार के दोपहर खरिहानी मोड के पास गिरफ्तार कर लिया।जो कही भागने के फिराक मे था।वांछित अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में माफियों/अपराधियो/वांक्षित अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश यादव हमराही हेड कांस्टेबल बृजेश यादव,सुनील कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर कि सूचना पर चिरैयाकोट बाजारों के खरिहानी मोड़ पर वांछित हसन राजा पुत्र इजहार अंसारी ग्राम नूरपुर थाना नोनहरा जिला गाजीपुर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया।
बताते चले कि बताते चले कि चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 22 वर्षीय युवती ने थाने में गाजीपुर जनपद के थाना नोनहरा अंतर्गत ग्राम नूरपुर निवासी युवक हसन राजा पुत्र इसहार अंसारी के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाई थी, कि 22 सितंबर 2024 की रात वह घर पर अकेली थी। इस दौरान युवक घर में आकर जबरदस्ती घुस गया।तथा पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर फरार हो गया।पीडिता के इसके पूर्व भी अभियुक्त शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर चुका था।इस बाबत पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध चिरैयाकोट थाने मे बी एन एस कि धार 316(2),3(2)5 और एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कर आरोपी कि सरगर्मी से तलाश कर रही थी।