UP में गो सेवा आयोग का गठन, श्याम बिहारी गुप्ता बने अध्यक्ष
लखनऊ ।दो साल से ख़ाली चल रहे गो सेवा आयोग का दायित्व आख़िरकार यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को सौंप दिया। शासन में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने सोमवार को आयोग के पदों पर नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया। जिसमें शासन ने झांसी के रहने वाले श्याम बिहारी गुप्ता को गोसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही कुशीनगर के कप्तानगंज निवासी जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह व बस्ती के शिवनगर तुकहिया निवासी महेश कुमार शुक्ला को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। इनके अलावा जनपद महोबा के राजेश सिंह सेंगर, फिरोजाबाद के रमाकांत उपाध्याय व मुरादाबाद के दीपक गोयल को गो सेवा आयोग का सदस्य बनाया है।