DM ने पत्नी संग ट्रांसजेंडर समूह व अन्य को दिलाई स्वच्छता शपथ
० पावन पुनीत तमसा तट के किनारे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों ने गंगा आरती में किया प्रतिभाग
० जिला गंगा समिति,सामाजिक वानिकी विभाग एवं नगर पालिका परिषद के सहयोग से तमसा नदी तट पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मऊ। की देर शाम जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी विभाग एवं नगर पालिका परिषद मऊ के सहयोग से तमसा नदी के तट पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा सफाई कार्य, जन जागरूकता एवं गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने उपस्थित ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहित अन्य लोगों को विपरीत मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित होने के प्रति आभार जताया तथा ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा चुनाव में जागरूकता अभियान, योग दिवस सहित जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों में सहयोग कर लोगों को प्रेरित करने हेतु धन्यवाद भी दिया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने तथा अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने हेतु विशेष प्रयास करने की अपील की,जिससे जनपद को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखा जा सके तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से जनपद वासियों को बचाया भी जा सके। उन्होंने तमसा नदी के तट पर शपथ लेते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के साथ ही इसमें सहभागी बनने हेतु समस्त जनपद वासियों से अपील की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण भारत में 2014 से प्रारंभ स्वच्छता अभियानों की प्रशंसा करते हुए जनपद को इस अभियान में सफलता दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले स्वच्छता अभियानों में जनपद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोगों के प्रयास से पूरे प्रदेश में जनपद मऊ प्रथम स्थान पर आएगा। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गुंजा ने भी जिलाधिकारी के प्रयासों से ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित करने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।इसके अलावा ट्रांसजेंडर खुशबू एवं पूजा ने भी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने हेतु जिलाधिकारी महोदय का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर खुशबू एवं रफीक को पहचान प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रीति मिश्रा के साथ उपस्थित ट्रांसजेंडर समूह के लोगों, नगर पालिका के कर्मचारी, स्थानीय नागरिकों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की सेवा की शपथ भी दिलाई और सभी से अपील भी कि हमें भारत के हर क्षेत्र को साफ सुथरा बनाना है, जिसमें नदियों के तट और आसपास के क्षेत्र भी शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही तमसा नदी के तट एवं आसपास के स्थलों पर ट्रांसजेंडर समूह के सदस्यों के साथ ही नगर पालिका परिषद एवं सामाजिक वानिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य भी किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल एवं ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने पत्नी संग ट्रांसजेंडर समूह के लोगों के साथ गंगा आरती (स्वच्छता आरती) में भी भाग लिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री पीके पांडे, उप प्रभागीय निदेशक निदेशक श्री रवी मोहन कटियार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, रेंजर श्री दिवाकर यादव, जिला परियोजना अधिकारी डॉक्टर हेमंत कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री दिनेश कुमार तथा बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समूह के लोगों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।