मुकदमा वापस लेने के विवाद में महिला को पीटा
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के उफरौली निवासी एक महिला को रास्ते मे रोक कर पूर्व से चल रहे मुकदमे को वापस की बात को लेकर जान से मारने कि धमकी देने के मामलें में पुलिस ने पीड़ित महिला कि तहरीर पर एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है। हिमानक्षी पुत्री विष्णु प्रताप मल्ल का आरोप है कि मधुबन मैदान के समीप जमीन है जिसको लेकर शैलेश कुमार गुप्ता पुत्र कमला गुप्ता से विवाद चल रहा है। जिस का मुकदमा ग्रामीण न्यायालय जजौली में विचाराधीन है। इस मुकदमे में विते 27 सितंबर को तारीख थी ।तारीख पर उपस्थित न होने के चलते कमला गुप्ता एवं अज्ञात के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो गया। 28 सितंबर कि सुबह किसी कार्य हेतु मधुबन आ रही थी । उसी दौरान शैलेश कुमार अपने कमरे के सामने मुझे रोक कर मुकदमा वापस लेने कि धमकी देते हुए। कहासुनी करते हुए मार पीट करने लगा। महिला को गम्भीर चोटे आई।इस मामलें में पुलिस ने पीड़ित महिला कि तहरीर पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।