पुलिस चार गोवंश को किया बरामद
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । रामपुर पुलिस मंगलवार देर शाम पहाड़ीपुर के समीप से पिकअप पर लदी गोवंशों को बरामद करते हुए कार्रवाई में जुटी रहीं । पुलिस मुखबिर की सूचना पर पहाड़ीपुर पहुंची। जहां एक बीना नंबर प्लेट कि पिकअप पर चार गोवंश लाद कर ले जा रहा था । गोवंशो को ले जा रहें लोग पुलिस को देख भाग निकले।उपनिरीक्षक विवेक राव का०विपिन यादव,का०सौरभ सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी मुखबिर की सूचना पर पहाड़ीपुर के समीप पहुंची जहां बीना नंबर प्लेट के पिकअप जिस पर चार गोवंश लदा था।पुलिस पिकअप को रोकने का इशारा किया। कुछ दूर ले जाकर चालक पिकअप पिकअप छोड़ कर भाग निकला। चालक के साथ पिकअप पर सवार दो अन्य लोग भी मौके कि नज़ाकत को भांपते हुए रफूचक्कर हो गये। पुलिस ने जब पिकअप कि तलाशी लिया तो चार गोवंश मिला।रामपुर पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप को थाने लगाई।पिकअप को सीज करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी रही।