खास-मेहमानमिसाल-ए-मऊ

MD की परीक्षा में डॉ. अन्नपूर्णा राय ने किया BHU टॉप, गोल्डमेडलिस्ट बन बढ़ाया मऊ का मान

■ गाजीपुर में भी हर्ष

मऊ। बीएचयू जिसका नाम सुनते ही जेहन में इस विश्वविद्यालय के प्रति किसी छात्र या छात्रा का प्रवेश पा जाना ही अपने आप में, एक बड़ी खुशी होती है और ऐसे में कोई छात्र या छात्रा, बीए, एमए, बीएससी, आदि विषय में नहीं, एमबीबीएस बीएचयू से करने के बाद एमडी परीक्षा में पास ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय टॉप कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर जाए तो उसका क्या कहना। उसके खुशियों का ठिकाना तो पूछना ही नहीं होगा और ना ही उनके परिजनों, शुभचिंतकों व मित्रों के पांव जमीन पर पढ़ रहे होंगे।
मऊ के राहुल नर्सिंग होम के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन राय की पुत्रवधू व छोटे पुत्र फिजीशियन डॉ राहुल राय की धर्मपत्नी डॉ.अन्नपूर्णा राय ने बीएचयू के एमडी की परीक्षा को पास करके विश्वविद्यालय की टॉपर बन मऊ सहित गाजीपुर को गौरवान्वित करने का काम किया है। टॉपर के साथ गोल्ड मेडलिस्ट होने पर परिजन एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।
डा. अन्नपूर्णा राय बीएचयू से एमबीबीएस हैं। एमडी के लिए बीएचयू में ही उनको अच्छे अंक से दाखिला मिल गया और आज बाल रोग विशेषज्ञ में डॉ.अन्नपूर्णा राय ने बीएचयू यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर मऊ को गौरवान्वित किया है।
उनके इस सफलता पर डा. एस एन राय, डा. रोहित राय, डा. संध्या प्रधान सहित अस्पताल के सभी स्टाफ नेे बधाई दिया है। उधर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बहुत से लोगों ने फोन करके बधाई दिया।

“अपना-मऊ” टीम की तरफ से हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *