MAU के अजीत सिंह का विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव पद पर चयन

(आनन्द कुमार)
मऊ। हम हौसलों से बुलन्दियों को छूते रहेंगे, तुम प्रेम की बारिश को मुझपर बरसाते रहना। जी हां मेरी यह चंद लाइने मऊ जनपद के घोसी तहसील के पकड़ी बुजुर्ग निवासी अजीत प्रताप सिंह पर बिल्कुल सही फिट हो रही है। मेहनत हो, लगन हो, कुछ करते रहने का नजरिया हो, तो मुकाम दर मुकाम मिलते रहना है। जहां लोग एक नौकरी को तरस जाते हैं, वही नौकरी करते हुए, नौकरी पाते रहना और हमेशा पुरानी नौकरी से नई नौकरी ऊंचे पायदान का पाना यह जुनून कम लोगों में होता है। लेकिन जिसके अंदर होती है वह ऊंची उड़ान का सपना देखता है। उसकी आंखों में कुछ नया करने का हुनर होता है और वह बढ़ते रहता है।
मेरे जनपद के लिए ही नहीं पूरे पूर्वांचल के लिए गौरव की बात है की घोसी तहसील के ग्राम पकड़ी बुजुर्ग निवासी अवधेश सिंह के पुत्र अजीत प्रताप सिंह का चयन उ. प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018 में उ. प्र. विश्वविद्यालय सेवा में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (सहायक कुलसचिव) के पद पर हुआ है। इतना ही नहीं उक्त परीक्षा में श्री अजीत सिंह ने उ. प्र. में 4th रैंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में मऊ का नाम बुलन्द किया है।
आपको बताते चलें की अजीत प्रताप सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गणित विषय से स्नातकोत्तर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद सर्वप्रथम कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इनका चयन रक्षा लेखा विभाग में लेखा परीक्षक के पद पर हुआ था। इसके बाद पुनः कर्मचारी चयन आयोग द्वारा डिवीजनल एकॉउंटेंट के पद पर चयनित हुए और वर्तमान में इटावा जनपद में सिंचाई विभाग में खंडीय लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। यूनिवर्सिटी में सहायक कुलसचिव के पद पर अजीत सिंह की तीसरी सर्विस होगी।
श्री सिंह को ये सफलता चौथे प्रयास में मिला है। इसके पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आई आई टी कानपुर एवम आई आई टी पटना में भी सहायक कुलसचिव की लिखित परीक्षा पास कर साक्षात्कार दिये थे, लेकिन अंतिम रूप से चयन नही हो पाया था।
अजीत सिंह के पिता श्री अवधेश सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं एवं माता श्रीमती मालती सिंह और पत्नी नीलम सिंह गृहिणी हैं। छोटे भाई रामप्रताप सिंह कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर मुम्बई में कार्यरत हैं। छोटी बहन सोनी सिंह प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका के पद पर हैं। अजीत सिंह ने अपना सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पत्नी और भाई बहन को दिया है।
उनकी सफलता का समाचार सुनते ही उनके गांव सहित घोसी में एवं उनके शुभचिंतकों मित्रों रिश्तेदारों में हर्ष व्याप्त है शब्द अजीत सिंह की सफलता पर गौरवान्वित हैं।
“अपना मऊ” की टीम भी अपने जनपद के “मिसाल ए मऊ” अजीत प्रताप सिंह को बधाई देती है।

